For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106642577
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: पीसांगन अजमेर रात साढ़े 3 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लामाना कट पर पेश आया बड़ा सड़क हादसा |  Ajmer Breaking News: भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार  |  Ajmer Breaking News: अजमेर में अवैध रूप से संचालित नॉनवेज के ठिकानों पर नगर निगम की कार्यवाही |  Ajmer Breaking News: मीट की रेट को लेकर हुए दो गुटों के संघर्ष में आया नया मोड़, आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की रामगंज थाना अंतर्गत चंद्रवरदाई नगर में मिली लाश,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और अजमेर व ब्यावर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने अजमेर पहुंचकर अधिकारियों के ली मीटिंग, |  Ajmer Breaking News: अजमेर पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को फॉय सागर रोड विनायक नगर की बाशिंदों ने जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कर अधिकारियों को निर्देशित करने की रखी मांग, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी के अजमेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में चोरी की वारदात, चोर कार्यालय के कमरे से 9 पंखे, दो मोबाइल और एक स्पीकर चोरी कर हुए फरार, |  Ajmer Breaking News: महिलाओं और दिव्यांगजन के विकास और कल्याण के लिए राजस्थान महिला कल्याण मण्डल देश की अग्रणी और आदर्श संस्था: दिया कुमारी |  Ajmer Breaking News: बारिश के मौसम में नगर निगम वार्ड 48 में गालियों के बीच खुदवा रहा है नाला, दोनों और रहने वाले क्षेत्रवासी हुए घरों में कैद, निकलना हुआ दूभर, आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने ली सुध | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष बलदेव मेहरिया के नेतृत्व में फसल मुआवजा की मांग को लेकर जानें वालें किसानों को दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने रोका 

राजस्थान न्यूज़: विधानसभा के किसानों द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर आयोजित "सहकार एवं रोजगार उत्सव" समारोह, दादिया, जयपुर में भाग लिया जिसको किसानों की समस्याओं को बताने के लिए किसान महापंचायत दूदू जिलाअध्यक्ष बलदेव महरिया केआह्वान पर दूदू से किसान तैयारियों को रैली के माध्यम से अनजान दे रहे थें।     किसान महापंचायत महामंत्री जगदीश नारायण चौधरी (खुडियाला) ने कहा कि जब शासन करने वालें सत्य शान्ति अहिंसा के मार्ग पर जो संविधान प्रदत्त शक्ति है । संवैधानिक अधिकार को दबाने के कारण आम नागरिकों को संविधान का उल्लंघन करना पड़ रहा है।  जिससे सरकारी सम्पत्ति को नुकसान होता हैं।   महामंत्री नन्दलाल मीणा, संयोजक दूदू रामगोपाल गुर्जर (नेकाडी़),मोजमाबाद संयोजक बजरंग जाजून्दा, उपाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, की पुलिस थाना दूदू इंचार्ज मुकेश कुमार ने किसान महापंचायत पदाधिकारी को पुलिस थाने में चर्चा करने के बाहाने किसानों को रोक रखा था। गृहमंत्री अमित शाह की रैली के उपरांत छोड़ा गया। जिला अध्यक्ष बलदेव मेहरिया ने पत्रकारों को बताया अपनी मांग प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को फ़सल ख़राबे क्लेम (मुआवजा) दिया जाये  किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के साथ सरकार ने प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खरीद केन्द्र खोलने की सहमति व्यक्त करके एक वर्ष तो 28 खरीद केन्द्र खोले गये उसके उपरांत कहीं खरीद केंद्रों को बन्द कर दिया। प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को खरीद केन्द्र बनाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य को खरीद की गारंटी का कानून बनावें। ईआरसीपी योजना को सिंचाई योजना बनाकर कालख बांध,छापरवाडा़ बांध में पानी डाला जायें। उन्होंने बताया आंदोलन की आगे की रणनीति 6 अक्टूबर 2025 को किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में अन्नदाता हुंकार रैली का आयोजन किया जायेगा।जिसकी तैयारियां को लेकर 21 जुलाई 2025 मौजमाबाद के ग्राम पंचायत झाग के रामद्वारा में दूदू एवं मौजमाबाद के प्रमुख पदाधिकारी की बैठक आयोजित करके आगे की रणनीति तैयार की जायेंगी।दूदू , मौजमाबाद,फागी से प्रत्येक गांव में सदस्यता अभियान शुरू करके किसान महापंचायत की 6 अक्टूबर 2025 को होने वाली अन्नदाता हुंकार रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया जायेगा।

Read more 17th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: आयकर विभाग की कार्रवाई: 150 ठिकानों पर छापेमारी, 500 करोड़ के बोगस डोनेशन घोटाले में 2 राजनीतिक दलों का नाम

राजस्थान न्यूज़: जयपुर/नई दिल्ली।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के निर्देश पर आयकर विभाग ने देशभर में 150 से अधिक ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली डोनेशन, फर्जी कर छूट और संगठित टैक्स जालसाजी गिरोहों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस जांच का सबसे बड़ा खुलासा दो राजनीतिक दलों की संलिप्तता के रूप में सामने आया है—मध्यप्रदेश की भारतीय सामाजिक पार्टी और महाराष्ट्र की युवा भारत आत्मनिर्भर दल। राजस्थान आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने इन राजनीतिक दलों के राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में फैले 10 ठिकानों पर छापेमारी की। राजस्थान के भीलवाड़ा में भी इस सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला कि इन दलों ने पिछले तीन वर्षों में करीब 500 करोड़ रुपये का बोगस चंदा प्राप्त कर, उसमें से कमीशन काटकर नकद राशि दानदाताओं को लौटा दी थी। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को राजनीतिक गतिविधियों के नाम पर मिले चंदे का कोई पारदर्शी उपयोग नहीं मिला। इसके बजाय, यह पैसा कथित तौर पर कमीशन लेकर नकद वापस कर दिया जाता था और इसके लिए फर्जी रसीदें और दस्तावेज तैयार किए जाते थे। यह घोटाला आयकर छूट के गलत दावों के माध्यम से कर चोरी के एक संगठित तंत्र का हिस्सा था। इस छापेमारी के दौरान विभाग ने डिजिटल डिवाइसेज़, बैंक स्टेटमेंट, और कागजी दस्तावेजों को जब्त किया है, जिनकी जांच अभी जारी है। मेडिकल खर्च, बच्चों की ट्यूशन फीस, मकान किराया आदि के फर्जी बिलों के आधार पर किए गए टैक्स क्लेम की भी पड़ताल की जा रही है। इस घोटाले में कई सीए, टैक्स सलाहकार, और बिचौलियों की भूमिका की जांच की जा रही है। आयकर विभाग का अगला कदम उन करदाताओं पर कार्रवाई करना होगा जिन्होंने बोगस डोनेशन दिखाकर टैक्स छूट ली। राजनीतिक दलों की ऐसी भूमिका से यह सवाल उठता है कि क्या चंदे के नाम पर चुनाव सुधारों की अनदेखी हो रही है और क्या राजनीतिक दलों की फंडिंग प्रक्रिया पर और सख्ती आवश्यक है।

Read more 16th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष हजारीदास, नए बोर्ड गठन पर जताया आभार

राजस्थान न्यूज़: जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष हजारीदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री द्वारा नए बोर्ड के गठन के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से मंदिर प्रशासन, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा की और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सांवलियाजी मंदिर की गरिमा एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी।भेंट के दौरान चित्तौड़गढ़ के विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमण्डल ने मंदिर परिसर में प्रस्तावित विकास कार्यों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं को विस्तार देने के विषय में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।यह मुलाकात मंदिर प्रशासनिक संरचना को मजबूत बनाने और धार्मिक पर्यटन के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

Read more 16th Jul 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच ने कहा कि अगर फिल्म की रिलीज में देरी से फिल्म निर्माताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है, तो मुआवजा दिए जाने की संभावना हो सकती है।

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर लगी रोक हटाने से फिलहाल इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यदि फिल्म रिलीज होती है, तो यह मामले में चल रहे ट्रायल को प्रभावित कर सकती है, जो कि एक गंभीर बात होगी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच ने कहा कि अगर फिल्म की रिलीज में देरी से फिल्म निर्माताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है, तो मुआवजा दिए जाने की संभावना हो सकती है। लेकिन वर्तमान स्थिति में निष्पक्ष सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया की पवित्रता सर्वोपरि है। अदालत ने यह निर्देश फिल्म निर्माता कंपनी फायर फॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका और आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट अब 21 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई करेगा। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी को भी निर्देश दिया गया है कि वह इस मामले में शीघ्र निर्णय लें।कोर्ट में कही गई प्रमुख बातें: एडीशनल सॉलिसिटर जनरल गौरव भाटिया ने अदालत को बताया कि फिल्म निर्माता और कन्हैयालाल के पुत्र को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। इस पर कोर्ट ने राज्य के संबंधित कमिश्नर और एसपी को सुरक्षा की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। आरोपी मोहम्मद जावेद ने अपनी याचिका में कहा कि यदि फिल्म रिलीज हुई तो ट्रायल प्रभावित होगा और निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार का उल्लंघन होगा। इसके आधार पर मुकदमे के निपटारे तक रिलीज पर रोक बनाए रखने की मांग की गई।दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती: दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में फिल्म निर्माता ने चुनौती दी थी। 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने की थी। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने मामले की जांच करते हुए 11 आरोपियों के खिलाफ UAPA, हत्या, आतंकी गतिविधियों और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोपों में चार्जशीट दायर की। दो आरोपी – सलमान और अबू इब्राहिम – पाकिस्तान के कराची निवासी और फरार हैं।

Read more 16th Jul 2025

राष्ट्रीय न्यूज़:  देवनानी ने मध्यप्रदेश के बैरागढ़ में संत हिरदाराम आश्रम का किया अवलोकन, संत हिरदाराम संस्थान समाज के लिए आशा का प्रकाश,

राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर , 16 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान मंगलवार को भोपाल के बैरागढ़ स्थित संत शिरोमणि हिरदाराम आश्रम पहुँचकर वहां संचालित जनसेवा कार्यों का अवलोकन किया। श्री देवनानी ने आश्रम में संत हिरदाराम के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया। श्री देवनानी ने कहा कि संत हिरदाराम ने अपने जीवन को शिक्षा, सेवा और चिकित्सा जैसे पवित्र कार्यों को समर्पित किया। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि संत हिरदाराम के तप, त्याग और सेवा भावना की प्रेरणा से आश्रम आज भी विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है। आश्रम द्वारा संचालित विद्यालय, अस्पताल, महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास केन्द्र की गतिविधियों को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे संस्थान समाज के लिए आशा का प्रकाश है। श्री देवनानी ने कहा कि आज जब समाज को नैतिक मूल्यों और सेवा भाव की आवश्यकता है. तब संत हिरदाराम का जीवन दर्शन हमें सही दिशा दिखाता है। आश्रम द्वारा निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्य समाज में समरसता, करुणा और आत्मनिर्भरता को बल देते हैं। श्री देवनानी ने आश्रम परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह सेवा यज्ञ इसी भाव से निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

Read more 16th Jul 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! पीसांगन अजमेर रात साढ़े 3 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लामाना कट पर पेश आया बड़ा सड़क हादसा

New! भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 

New! अजमेर में अवैध रूप से संचालित नॉनवेज के ठिकानों पर नगर निगम की कार्यवाही

New! मीट की रेट को लेकर हुए दो गुटों के संघर्ष में आया नया मोड़, आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की रामगंज थाना अंतर्गत चंद्रवरदाई नगर में मिली लाश, 

New! सरकार मुफ्त में करवाएगी तीर्थ यात्रा, आवेदन 18 जुलाई से

New! प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और अजमेर व ब्यावर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने अजमेर पहुंचकर अधिकारियों के ली मीटिंग,

New! अजमेर पहुंची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को फॉय सागर रोड विनायक नगर की बाशिंदों ने जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कर अधिकारियों को निर्देशित करने की रखी मांग,

New! उपमुख्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी के अजमेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला पदाधिकारियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत,

New! अजमेर के सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में चोरी की वारदात, चोर कार्यालय के कमरे से 9 पंखे, दो मोबाइल और एक स्पीकर चोरी कर हुए फरार,

New! महिलाओं और दिव्यांगजन के विकास और कल्याण के लिए राजस्थान महिला कल्याण मण्डल देश की अग्रणी और आदर्श संस्था: दिया कुमारी