राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति अंततः अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि, "जो व्यक्ति भ्रष्टाचार करता है, उसका बेटा भी बुढ़ापे में उसे पानी नहीं पिलाएगा। मैंने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं जहां अंत में भ्रष्टाचारियों की दुर्दशा होती है।" मुख्यमंत्री शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति भले ही एसीबी की नजरों से बच जाए, लेकिन ईश्वर की नजर से नहीं बच सकता। उन्होंने समाज में नैतिक मूल्यों के ह्रास पर चिंता जताते हुए कहा कि सम्मान अर्जित करने के लिए व्यक्ति को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीना होगा।मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार की आदत घर तक पहुंच जाती है और यदि समय रहते इसे नहीं रोका जाए, तो इसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह बुराई तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर देती है और इसलिए इससे लड़ने की सामूहिक जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने एसीबी की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बीते डेढ़ वर्षों में भ्रष्टाचार के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई है और प्रशासन को पारदर्शी बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक तभी पहुंचेगा जब प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त होगा।
Read more 15th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मानसरोवर इलाके के SOH क्लब में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 युवक-युवतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, क्लब के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर पार्टी चल रही थी। पुलिस को SOH क्लब से संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद दबिश दी गई। मौके पर पहुंची एडिशनल डीसीपी दीप्ति के नेतृत्व में टीम ने जबरन गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो वहां भारी संख्या में युवक-युवतियां नाचते-गाते पार्टी कर रहे थे। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि कार्रवाई मानसरोवर के आतिश मार्केट स्थित SOH क्लब में की गई, जहां देर रात पार्टी की जा रही थी। पुलिस टीम को देखकर क्लब में मौजूद युवक-युवतियों और स्टाफ ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में लेते हुए पुलिस ने क्लब संचालक समेत 47 युवक और 17 युवतियों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया। पुलिस की रात्रिकालीन गश्त के दौरान मिली इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया। फिलहाल क्लब के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और अन्य तथ्यों की जांच जारी है।
Read more 14th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: गोवर्धन पीठाधीश्वर कृष्णदास कंचन महाराज की प्रेरणा से जयपुर निवासी डॉ. पीयूष माथुर ने चिकित्सा सेवा को समर्पित जीवन की नई राह चुन ली। जुलाई 2021 में उन्होंने एक अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए “श्री कंचन डायलिसिस सेंटर” की स्थापना की, जहाँ अब तक 10 हजार से अधिक डायलिसिस निशुल्क किए जा चुके हैं। यह सेंटर जयपुर के श्याम नगर थाने के पास स्थित है और हर माह 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को डायलिसिस सुविधा बिल्कुल मुफ्त प्रदान कर रहा है। डॉ. माथुर का यह कदम उस दिन से प्रेरित है जब 2018 में किडनी संबंधी इलाज के लिए आए महाराज कृष्णदास कंचन ने उन्हें सार्वजनिक रूप से पुत्र घोषित किया। महाराज के देवलोकगमन (अप्रैल 2019) के बाद डॉ. माथुर ने उनकी स्मृति में निशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू करने का संकल्प लिया। सेंटर में वर्तमान में 5 डायलिसिस मशीनें उपलब्ध हैं। पहले दुर्लभजी अस्पताल में प्रतिमाह 800-1000 डायलिसिस किया जाता था, लेकिन अब श्री कंचन सेवा ट्रस्ट के तहत यह सेवा संचालित की जा रही है। रश्मि माथुर सेंटर का प्रशासनिक संचालन देखती हैं जबकि भवनेश शर्मा तकनीकी जिम्मेदारी निभाते हैं। सेंटर के संचालन में विनय चौरड़िया और उनके पुत्र नितिन चौरड़िया ने अपनी निजी जमीन निशुल्क उपलब्ध कराई है। कौन करा सकता है डायलिसिस? इस सुविधा का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, मेडिकल स्थिति और दस्तावेजों की जांच की जाती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों से सैलरी स्लिप, अन्य आवेदकों से इनकम प्रूफ मांगा जाता है। गंभीर बीमारियों या कॉम्प्लिकेशन वाले मामलों को फिलहाल शामिल नहीं किया जाता। आवश्यक दस्तावेज: डॉक्टर की पर्ची पूरी मेडिकल रिपोर्ट आधार कार्ड निवास प्रमाण आय का स्रोत प्रमाण संपर्क:मुफ्त डायलिसिस के लिए संपर्क करें: 8005566014
Read more 14th Jul 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्री 18 दिन तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने के बाद 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए। उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए कैलिफोर्निया के तट पर हुई, जिसे स्प्लैशडाउन (समुद्र में लैंडिंग) कहा जाता है। चारों एस्ट्रोनॉट्स ने 14 जुलाई की शाम 4:45 बजे ISS से वापसी की यात्रा शुरू की थी, जो करीब 23 घंटे में पूरी हुई। शुभांशु और उनकी टीम 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे। वे एक्सियम मिशन 4 का हिस्सा थे, जिसे 25 जून दोपहर 12 बजे फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से पृथ्वी पर वापसी के लिए स्वागत करता हूं। उन्होंने अपने समर्पण और साहस से अरबों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे गगनयान मिशन की दिशा में एक और मील का पत्थर है।शुभांशु की इस अंतरिक्ष यात्रा को भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं और वैश्विक सहयोग की दिशा में भी बड़ा संकेत मिला है।
Read more 15th Jul 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक अत्यंत चौंकाने वाला और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के साथ निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में एकत्र किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से टॉयलेट की तस्वीरें दिखाईं।इसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्राओं से पूछा कि किसी को मासिक धर्म (पीरियड्स) हो रहे हैं या नहीं। जिन्होंने “हां” कहा, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए, और जिन छात्राओं ने “नहीं” में जवाब दिया, उन्हें एक-एक कर टॉयलेट में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की शारीरिक जांच की गई। इस अपमानजनक कृत्य के बाद छात्राओं ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।यह घटना जहां बाल संरक्षण कानूनों और महिला सम्मान के मूल्यों का उल्लंघन है, वहीं इसने शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान, स्कूल स्टाफ की भूमिका और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Read more 10th Jul 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved