राजस्थान न्यूज़: जयपुर के प्रतिष्ठित महारानी कॉलेज परिसर में बनी मजार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मंगलवार को धरोहर बचाओ संघर्ष समिति ने कॉलेज के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की और मजार को अवैध बताते हुए उसे हटाने की मांग दोहराई। समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर 18 जुलाई को आने वाली प्रशासनिक जांच रिपोर्ट उनके पक्ष में नहीं आई, तो वे बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा ने कहा कि जब कॉलेज की स्थापना हुई थी, तब वहां किसी प्रकार की मजार नहीं थी। ऐसे में कैंपस में तीन मजारों का निर्माण न केवल अवैध है बल्कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और मिलीभगत का परिणाम है। उन्होंने इसे "लैंड जिहाद" और "लव जिहाद" की साजिश करार देते हुए कहा कि यदि इसे नहीं रोका गया, तो भविष्य में कॉलेज परिसर एक समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल बन जाएगा, जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि जिस परिसर में पुरुषों की एंट्री प्रतिबंधित है, वहां मजारों का निर्माण कैसे और कब हो गया? भारत शर्मा का आरोप है कि यह सरकारी ज़मीन को वक्फ घोषित करवाने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कॉलेज को फिर से केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित करने की मांग की। गौरतलब है कि महारानी कॉलेज राजस्थान यूनिवर्सिटी का एकमात्र गर्ल्स कॉलेज है, जहां 6000 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं और परिसर में चार गर्ल्स हॉस्टल भी हैं। हाल ही में कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने मजार को "पुरानी" बताते हुए विवाद को तूल न देने की बात कही थी, जबकि भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंद
Read more 15th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। हेरिटेज नगर निगम की पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर को उनके तीसरे निलंबन आदेश में राजस्थान हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। जस्टिस अनूप ढंड की एकलपीठ ने सोमवार को मुनेश की याचिका को खारिज करते हुए सरकार को निर्देश दिए कि विभागीय जांच को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। अदालत ने शुक्रवार को ही दोनों पक्षों की बहस पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जो अब सुना दिया गया। मुनेश गुर्जर ने अपनी याचिका में कहा था कि तीसरे निलंबन में सरकार ने उन्हें बिना सुनवाई का अवसर दिए, एकतरफा कार्रवाई की है और यह निलंबन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। इसके जवाब में राज्य सरकार ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता को निलंबन से पहले नोटिस दिए गए थे और उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। सरकार ने आरोप लगाया कि गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, जिनके चलते यह कार्रवाई की गई। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार ने एक ही मामले में दो जांच अधिकारी नियुक्त किए, जिसमें एक अधिकारी की ओर से कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ और दूसरे अधिकारी के पत्र पर हस्ताक्षर नहीं थे। साथ ही, जिस दिन सुनवाई की तारीख दी गई, वह दिन सार्वजनिक अवकाश था। गुर्जर ने यह भी बताया कि एलएसजी (स्थानीय स्वशासन विभाग) को जब उन्होंने पत्र भेजा, तो अगले ही दिन उन्हें निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि मुनेश गुर्जर को 13 महीने के अपने मेयर कार्यकाल में अब तक तीन बार निलंबित किया गया है। पहली बार उन्हें तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 5 अगस्त और फिर 22 सितंबर 2023 को निलंबित किया था, जिसे बाद में हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके बाद 23 सितंबर 2024 को वर्तमान सरकार ने उन्हें फिर से निलंबित कर दिया।
Read more 15th Jul 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक पांच मंजिला अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। यह हादसा मांग्यावास की इंजीनियर कॉलोनी में स्थित श्रीश्याम हाइट्स अपार्टमेंट में हुआ। जानकारी के अनुसार, फ्लैट बंद था और उसमें कोई मौजूद नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।फ्लैट की मालकिन रश्मी देवी अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई थीं। सुबह करीब 7:45 बजे जब फ्लैट से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं तो पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। अन्य फ्लैटों के निवासी घबराकर बाहर आ गए। आग की चपेट में सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट भी आ गए, जिससे उनके फ्लैटों की दीवारों को नुकसान पहुंचा और सामान भी जल गया। मानसरोवर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।इस घटना ने शहर में फ्लैट सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद है कि वह पूरे अपार्टमेंट की वायरिंग और अग्नि सुरक्षा की जांच कराएगा।
Read more 15th Jul 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्री 18 दिन तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने के बाद 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए। उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए कैलिफोर्निया के तट पर हुई, जिसे स्प्लैशडाउन (समुद्र में लैंडिंग) कहा जाता है। चारों एस्ट्रोनॉट्स ने 14 जुलाई की शाम 4:45 बजे ISS से वापसी की यात्रा शुरू की थी, जो करीब 23 घंटे में पूरी हुई। शुभांशु और उनकी टीम 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे। वे एक्सियम मिशन 4 का हिस्सा थे, जिसे 25 जून दोपहर 12 बजे फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से पृथ्वी पर वापसी के लिए स्वागत करता हूं। उन्होंने अपने समर्पण और साहस से अरबों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे गगनयान मिशन की दिशा में एक और मील का पत्थर है।शुभांशु की इस अंतरिक्ष यात्रा को भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं और वैश्विक सहयोग की दिशा में भी बड़ा संकेत मिला है।
Read more 15th Jul 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक अत्यंत चौंकाने वाला और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के साथ निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में एकत्र किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से टॉयलेट की तस्वीरें दिखाईं।इसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्राओं से पूछा कि किसी को मासिक धर्म (पीरियड्स) हो रहे हैं या नहीं। जिन्होंने “हां” कहा, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए, और जिन छात्राओं ने “नहीं” में जवाब दिया, उन्हें एक-एक कर टॉयलेट में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की शारीरिक जांच की गई। इस अपमानजनक कृत्य के बाद छात्राओं ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।यह घटना जहां बाल संरक्षण कानूनों और महिला सम्मान के मूल्यों का उल्लंघन है, वहीं इसने शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान, स्कूल स्टाफ की भूमिका और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Read more 10th Jul 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved