For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106541718
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: बारिश के मौसम में नगर निगम वार्ड 48 में गालियों के बीच खुदवा रहा है नाला, दोनों और रहने वाले क्षेत्रवासी हुए घरों में कैद, निकलना हुआ दूभर, आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने ली सुध |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 12 (गांधीनगर) में विगत 50 वर्षों से निवासरत घुमंतु कालबेलिया समाज के 30 परिवारों को वहां से नहीं हटाने एवं स्थायी रूप से भूमि आवंटन करने की मांग |  Ajmer Breaking News: श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शाखा पुष्कर द्वारा 20 से 24 जुलाई 2025 तक त्रयोदशी पुष्कर अरण्य तीर्थ 24 कोसी प्रदक्षिणा का आयोजन किया जा रहा है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत मीट शॉप पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच हुई जंग, चाकू और बोतलों से हुए हमले में दो लोगों की मौत, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में हलवाई गली की दुकान में चोरी, सावन के बीच सुरक्षा को लेकर बढ़ी चुनौती |  Ajmer Breaking News: शहीद पायलट ऋषिराज सिंह की अस्थियां पुष्कर सरोवर में प्रवाहित, गूंजे वैदिक मंत्र और गमगीन यादें |  Ajmer Breaking News: श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालय गूंजे तड़क बम बोल बम के जयकारों से, शहर भर के शिवालयों में रही भक्तों की भारी भीड़, जगह-जगह सहस्त्र धारा और रुद्राभिषेक के हुए आयोजन |  Ajmer Breaking News: रेत में दबी ज़िंदगी की आखिरी सांस, पुष्कर में कुई धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के निकट सीवरेज की कुई की खुदाई के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत की सूचना पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तत्काल पुष्कर पहुंचे और हादसे पर गहरा दुख जताया। |  Ajmer Breaking News: बिजयनगर के बाड़ी गांव में बीती शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय चांदमल माली की हुई मौत,मृतक की पत्नी हुई घायल, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मानसरोवर में अपार्टमेंट में भीषण आग: बंद फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से हादसा, 10 लाख का नुकसान

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक पांच मंजिला अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। यह हादसा मांग्यावास की इंजीनियर कॉलोनी में स्थित श्रीश्याम हाइट्स अपार्टमेंट में हुआ। जानकारी के अनुसार, फ्लैट बंद था और उसमें कोई मौजूद नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।फ्लैट की मालकिन रश्मी देवी अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई थीं। सुबह करीब 7:45 बजे जब फ्लैट से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं तो पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। अन्य फ्लैटों के निवासी घबराकर बाहर आ गए। आग की चपेट में सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट भी आ गए, जिससे उनके फ्लैटों की दीवारों को नुकसान पहुंचा और सामान भी जल गया। मानसरोवर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।इस घटना ने शहर में फ्लैट सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद है कि वह पूरे अपार्टमेंट की वायरिंग और अग्नि सुरक्षा की जांच कराएगा।

Read more 15th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: भ्रष्टाचारी की दुर्दशा तय है, भगवान की नजर से कोई नहीं बच सकता: भजनलाल शर्मा

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति अंततः अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि, "जो व्यक्ति भ्रष्टाचार करता है, उसका बेटा भी बुढ़ापे में उसे पानी नहीं पिलाएगा। मैंने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं जहां अंत में भ्रष्टाचारियों की दुर्दशा होती है।" मुख्यमंत्री शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला व्यक्ति भले ही एसीबी की नजरों से बच जाए, लेकिन ईश्वर की नजर से नहीं बच सकता। उन्होंने समाज में नैतिक मूल्यों के ह्रास पर चिंता जताते हुए कहा कि सम्मान अर्जित करने के लिए व्यक्ति को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीना होगा।मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार की आदत घर तक पहुंच जाती है और यदि समय रहते इसे नहीं रोका जाए, तो इसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह बुराई तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर देती है और इसलिए इससे लड़ने की सामूहिक जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने एसीबी की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बीते डेढ़ वर्षों में भ्रष्टाचार के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई है और प्रशासन को पारदर्शी बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक तभी पहुंचेगा जब प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त होगा।

Read more 15th Jul 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के SOH क्लब में देर रात अवैध पार्टी: पुलिस ने 64 युवक-युवतियों को किया शांतिभंग में अरेस्ट

राजस्थान न्यूज़: जयपुर के मानसरोवर इलाके के SOH क्लब में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 युवक-युवतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, क्लब के मेन गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर पार्टी चल रही थी। पुलिस को SOH क्लब से संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद दबिश दी गई। मौके पर पहुंची एडिशनल डीसीपी दीप्ति के नेतृत्व में टीम ने जबरन गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो वहां भारी संख्या में युवक-युवतियां नाचते-गाते पार्टी कर रहे थे। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि कार्रवाई मानसरोवर के आतिश मार्केट स्थित SOH क्लब में की गई, जहां देर रात पार्टी की जा रही थी। पुलिस टीम को देखकर क्लब में मौजूद युवक-युवतियों और स्टाफ ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में लेते हुए पुलिस ने क्लब संचालक समेत 47 युवक और 17 युवतियों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया। पुलिस की रात्रिकालीन गश्त के दौरान मिली इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया। फिलहाल क्लब के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और अन्य तथ्यों की जांच जारी है।

Read more 14th Jul 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अंतरिक्ष से वापसी: शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 18 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे, पीएम मोदी ने दी बधाई

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्री 18 दिन तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने के बाद 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए। उनकी वापसी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए कैलिफोर्निया के तट पर हुई, जिसे स्प्लैशडाउन (समुद्र में लैंडिंग) कहा जाता है। चारों एस्ट्रोनॉट्स ने 14 जुलाई की शाम 4:45 बजे ISS से वापसी की यात्रा शुरू की थी, जो करीब 23 घंटे में पूरी हुई। शुभांशु और उनकी टीम 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे ISS पहुंचे थे। वे एक्सियम मिशन 4 का हिस्सा थे, जिसे 25 जून दोपहर 12 बजे फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से पृथ्वी पर वापसी के लिए स्वागत करता हूं। उन्होंने अपने समर्पण और साहस से अरबों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे गगनयान मिशन की दिशा में एक और मील का पत्थर है।शुभांशु की इस अंतरिक्ष यात्रा को भारत के गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं और वैश्विक सहयोग की दिशा में भी बड़ा संकेत मिला है।

Read more 15th Jul 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: ठाणे के निजी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाकर की गई जांच, प्रिंसिपल पुलिस हिरासत में

राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक अत्यंत चौंकाने वाला और अमानवीय मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की छात्राओं के साथ निजता का गंभीर उल्लंघन किया गया। जानकारी के अनुसार, स्कूल टॉयलेट में खून के धब्बे पाए जाने के बाद, स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्राओं को कन्वेंशन हॉल में एकत्र किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से टॉयलेट की तस्वीरें दिखाईं।इसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्राओं से पूछा कि किसी को मासिक धर्म (पीरियड्स) हो रहे हैं या नहीं। जिन्होंने “हां” कहा, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए, और जिन छात्राओं ने “नहीं” में जवाब दिया, उन्हें एक-एक कर टॉयलेट में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की शारीरिक जांच की गई। इस अपमानजनक कृत्य के बाद छात्राओं ने घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों ने कड़ा विरोध जताते हुए स्थानीय पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।यह घटना जहां बाल संरक्षण कानूनों और महिला सम्मान के मूल्यों का उल्लंघन है, वहीं इसने शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों के बयान, स्कूल स्टाफ की भूमिका और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Read more 10th Jul 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! बारिश के मौसम में नगर निगम वार्ड 48 में गालियों के बीच खुदवा रहा है नाला, दोनों और रहने वाले क्षेत्रवासी हुए घरों में कैद, निकलना हुआ दूभर, आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने ली सुध

New! किशनगढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 12 (गांधीनगर) में विगत 50 वर्षों से निवासरत घुमंतु कालबेलिया समाज के 30 परिवारों को वहां से नहीं हटाने एवं स्थायी रूप से भूमि आवंटन करने की मांग

New! श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शाखा पुष्कर द्वारा 20 से 24 जुलाई 2025 तक त्रयोदशी पुष्कर अरण्य तीर्थ 24 कोसी प्रदक्षिणा का आयोजन किया जा रहा है।

New! अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत मीट शॉप पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच हुई जंग, चाकू और बोतलों से हुए हमले में दो लोगों की मौत,

New! गोगुंदा में 1100 किलो चांदी बरामद, दो लोग डिटेन, इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे

New! पुष्कर में हलवाई गली की दुकान में चोरी, सावन के बीच सुरक्षा को लेकर बढ़ी चुनौती

New! शहीद पायलट ऋषिराज सिंह की अस्थियां पुष्कर सरोवर में प्रवाहित, गूंजे वैदिक मंत्र और गमगीन यादें

New! श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालय गूंजे तड़क बम बोल बम के जयकारों से, शहर भर के शिवालयों में रही भक्तों की भारी भीड़, जगह-जगह सहस्त्र धारा और रुद्राभिषेक के हुए आयोजन

New! रेत में दबी ज़िंदगी की आखिरी सांस, पुष्कर में कुई धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

New! पुष्कर के निकट सीवरेज की कुई की खुदाई के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत की सूचना पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तत्काल पुष्कर पहुंचे और हादसे पर गहरा दुख जताया।