राजस्थान न्यूज़: जैसलमेर में पदस्थ कलेक्टर प्रताप सिंह के खिलाफ राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने कलेक्टर प्रताप सिंह पर आरएएस अफसरों के साथ दुर्व्यवहार और नियमों के विरुद्ध दबाव बनाकर काम कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में एसोसिएशन ने मांग की है कि कलेक्टर प्रताप सिंह को तुरंत पद से हटाकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सभी आरएएस अधिकारी सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे। एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि पोकरण के पूर्व एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल ने दो मामलों में कलेक्टर पर निजी स्वार्थ और दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रताप सिंह ने एक सोलर कंपनी के पक्ष में निर्णय लेने और सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था। गंभीर आरोपों में कहा गया है कि 27 अप्रैल को कलेक्टर ने प्रभजोत सिंह गिल को फोन करके जैसलमेर बुलाया और अपने चैंबर में सोलर कंपनी के पक्ष में फैसले लेने का दबाव डाला। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने एक सूदखोर कंपनी मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया। इस पूरी घटना को लेकर प्रभजोत गिल ने डीओपी को एक विस्तृत पत्र लिखा, जिसकी प्रति एसोसिएशन ने अपने पत्र के साथ संलग्न की है।
Read more 16th May 2025
राजस्थान न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के मुख्य सचिव को अवमानना की कार्रवाई से मुक्त करते हुए सांगानेर खुली जेल में सैटेलाइट अस्पताल बनाने की अनुमति दे दी है। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ-मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस एसजी मसीह-ने प्रसून गोस्वामी द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जेल परिसर में बनने वाले अस्पताल का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार की सिफारिशों के अनुसार ही किया जाएगा और राज्य सरकार को इसके संबंध में एक शपथ-पत्र (हलफनामा) भी दाखिल करना होगा।राज्य सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने पैरवी करते हुए बताया कि रजिस्ट्रार की रिपोर्ट के बाद सांगानेर खुली जेल में पूर्व में आवंटित 17,800 वर्गमीटर भूमि के साथ अतिरिक्त 14,940 वर्गमीटर भूमि को भी जोड़ा जाएगा। इस संयुक्त क्षेत्रफल पर एक नया जेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।जब तक यह नया जेल परिसर तैयार नहीं हो जाता, तब तक वर्तमान जेल भवन को खाली नहीं किया जाएगा। यह बात अदालत के समक्ष विशेष रूप से रखी गई। गौरतलब है कि 6 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सांगानेर खुली जेल परिसर में 22,232 वर्गमीटर जमीन पर 300 बेड वाले सैटेलाइट अस्पताल की सिफारिश की थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उस रिपोर्ट को स्वीकृति देते हुए राज्य सरकार को उसी के अनुरूप कार्यवाही करने को कहा है।
Read more 16th May 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राष्ट्रवादी विचारधारा के सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी श्री मनोज माथुर जैसे जागरूक पत्रकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका असमय चले जाना हम सभी मित्रगण, पत्रकार और पारिवारिक सदस्यों के लिए बहुत कष्टकारी है। मनोज माथुर के आदर्शों के अनुरूप पत्रकार आगे बढ़े, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री माथुर के लिए पत्रकारिता जौवन का आधार थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज शुक्रवार को जयपुर में नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के सभागार में मनोज माथुर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित मनोज माथुर अवार्ड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। देवनानी ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मनोज माथुर फाउण्डेशन को एक लाख रुपये धनराशि उनकी और से दिये जाने की घोषणा की। समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रदान किये गये अवार्ड पुरस्कारों की सराहना की। समारोह में श्री मनोज माथुर के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र दिखाया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रिन्ट मीडिया में अवधेश आकोदिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में महेश दाधीच और डिजिटल मीडिया में सौरभ भटट को मनोज माथुर अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी थे। स्व. मनोज माथुर की पत्नी श्रीमती सुलक्षणा माथुर ने अतिथिगण और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का पौधा भेंट कर अभिनन्दन किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका लोकतंत्र में महत्वपूर्ण होती है। पत्रकार जगत से जुडे हुए उन्हें भी 50 वर्षों से अधिक समय हो गया है। पत्रकार जगत सकारात्मक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश की आजादी के समय भी पत्रकार जगत ने राष्ट्र में देश भक्ति की को जगाये रखा। देवनानी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर मिशन को पत्रकारों ने राष्ट्रवाद की भावना के अनुरूप प्रसारित किया, यह अभिन्दनीय है।
Read more 16th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: हमारे देश में एक सेलिब्रिटी है जो अपने PR के लिए सेना के साथ 15 दिन रहता है, और फोटो खिंचवाता हैं..! 1. एक सेलिब्रिटी हैं नाना पाटेकर जो कारगिल युद्ध में लड़ने गए थे और आजतक इसका ज़िक्र भी नहीं किया। 2. नाना पाटेकर ने सालों बाद एक इंटरव्यू में यह सब बताया था कि... 3. वह 2 महीने कारगिल युद्ध में लड़कर आए थे, उन्हें सेना ले नहीं रही थी तो वह रक्षा मंत्री से कहकर सेना के साथ गए थे। * नाना पाटेकर नेशनल लेवल के शूटर रहे हैं तो उनके लिए सेना के साथ काम करना आसान रहा।
Read more 16th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करने पर उनकी वीरता गौरवगान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों की बिलि्ंडग को तिरगें की रोशनी से सजाया गया है तथा स्टेशनों पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गानों का भी प्रसारण किया जा रहा है ताकि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में देशभक्ति का संचार हो। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अजमेर और आबूरोड़ स्टेशनों को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की इमारत को भी तीन रंगों की आकर्षक रोशनी कर सजाया गया है। स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की वीरगाथा से अवगत करवाने के लिए वीडियों और ऑडियों माध्यमों से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर वीडियों स्क्रीन के माध्यम से तथा 55 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। रेलवे द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सेना के वीर जवानों को सम्मान देने एंव देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।
Read more 14th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved