राजस्थान न्यूज़: राजस्थान सरकार के हस्तक्षेप के बाद इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए की गई नहर बंदी समाप्त कर दी गई है। इसके बाद पोंग डेम से 6000 क्यूसेक और हरिके बैराज से 600 क्यूसेक पानी राजस्थान के लिए छोड़ा गया है। इससे पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पीने के पानी का संकट काफी हद तक दूर हो जाएगा। हालांकि, किसानों को फिलहाल सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद नहीं है। शनिवार को राज्य सरकार ने नहर बंदी समाप्त करने का निर्णय लिया, जिसके बाद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) को इसकी सूचना दी गई। रविवार सुबह हरिके बैराज और पोंग डेम से पानी छोड़े जाने के बाद दो-तीन दिन में बीकानेर, और फिर जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे जिलों तक पानी पहुंच जाएगा। मुख्य बिंदु: इंदिरा गांधी नहर की बंदी 10 दिन पहले समाप्त। हरिके बैराज से 600 और पोंग डेम से 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पीने के पानी की राहत, लेकिन सिंचाई के लिए अब भी इंतजार। बीकानेर में दो-तीन दिन में पानी पहुंचेगा, जोधपुर-बाड़मेर में 7 दिन लगेंगे। प्रभावित जिले: बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और सीकर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल ने बताया कि नहर बंदी समाप्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने स्वीकार किया, और बीबीएमबी को रिपोर्ट भेजी। वहीं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश राजपुरोहित ने कहा कि पानी की आवक के साथ ही प्रत्येक दिन जलापूर्ति नियमित की जा सकेगी फिलहाल एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति: इन जिलों में अभी भी पहले से संग्रहित पानी से ही वितरण किया जा रहा है। इसलिए एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने की नीति अपनाई जा रही है। बीकानेर में अभी 10 दिन का पानी स्टॉक है, इसलिए यहां जल्द जलापूर्ति नियमित हो सकती है।
Read more 11th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। यह हमला पहले से हाई अलर्ट पर चल रहे राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में हुआ। इससे पहले 7-8 मई की दरमियानी रात और फिर 8 मई की रात को भी पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल अटैक किए थे, जिन्हें सफलतापूर्वक हवा में ही इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय किया गया। इन खतरों को देखते हुए जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलोदी और जोधपुर में पूर्ण ब्लैकआउट किया गया। जैसलमेर में घरों के बाहर लगे मीटरों की लाइट भी न दिखे, इसके लिए उन्हें टैप और कपड़ों से ढक दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को रात में लाइट बंद रखने और अलर्ट रहने की सलाह दी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ने 15 मई से प्रस्तावित MBBS और नर्सिंग परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी हैं। इसके साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट को 14 मई तक और किशनगढ़ एयरपोर्ट को 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Read more 9th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर 10 मई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था एवं आपदा राहत से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संभावित आपात स्थितियों को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और सजग है। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को सक्रिय निगरानी रखने, आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रखने तथा जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई— सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा और राहत उपायों की स्थिति बाढ़, लू, बारिश, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की रणनीति पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चित आपूर्ति NDRF और SDRF की तत्परता और संसाधनों की समीक्षा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की सक्रियता: मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन की जान-माल की सुरक्षा है, और इसके लिए प्रशासनिक दक्षता, संसाधनों का समुचित प्रबंधन औरजन-सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने समस्त विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
Read more 9th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए पूर्व में रद्द की गई 16 ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया है, जो अब अपने निर्धारित समय और मार्ग पर सामान्य रूप से चलेंगी। इसके अलावा, 11 आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें भी अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक पूरी दूरी तय करेंगी। रेलवे के इस फैसले से हज़ारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, खासकर उत्तर भारत में यात्रा करने वालों को। अब चलेंगी ये 16 पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनें: गाड़ी संख्या मार्ग दिनांक 09603 उदयपुर सिटी → वैष्णो देवी कटरा 14 मई 09604 वैष्णो देवी कटरा → उदयपुर सिटी 15 मई 14527 बठिंडा → श्रीगंगानगर 10, 11, 12 मई 14528 श्रीगंगानगर → बठिंडा 10, 11, 12 मई 19415 साबरमती → वैष्णो देवी कटरा 11 मई 19416 वैष्णो देवी कटरा → साबरमती 13 मई 19107 भावनगर टर्मिनस → उधमपुर 11 मई 19108 उधमपुर → भावनगर टर्मिनस 12 मई 20496 हडपसर (पुणे) → जोधपुर (स्पेशल) 11 मई 20490 मथुरा → बाड़मेर 11 मई 15013 जैसलमेर → काठगोदाम 11 मई 14661 बाड़मेर → जम्मू तवी 12 मई 14088 जैसलमेर → दिल्ली 11 मई 12467 जैसलमेर → जयपुर 11 मई 54881 बाड़मेर → मुनाबाव 11 मई 54882 मुनाबाव → बाड़मेर 11 मई आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें भी अब पूरे रूट पर चलेंगी: गाड़ी संख्या मार्ग चलने की तिथि 12413 अजमेर → जम्मूतवी 10, 11, 12 मई 12414 जम्मूतवी → अजमेर 11, 12, 13 मई 14030 मेरठ छावनी → श्रीगंगानगर 10, 11, 12 मई 14029 श्रीगंगानगर → मेरठ छावनी 11, 12, 13 मई 14661 बाड़मेर → जम्मूतवी 10 से 14 मई 14662 जम्मूतवी → बाड़मेर 11 से 15 मई 19223 साबरमती → जम्मूतवी 10 से 14 मई 19224 जम्मूतवी → साबरमती 11 से 15 मई 19225 भगत की कोठी → जम्मूतवी 10 से 14 मई 19226 जम्मूतवी → भगत की कोठी 11 से 15 मई 19028 जम्मूतवी → बांद्रा टर्मिनस 11 मई मुख्य बिंदु: राजस्थान में रद्द की गई 16 ट्रेनों की सेवाएं पुनः आरंभ। 11 आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें अब अपने प्रारंभिक से अंतिम स्टेशन तक संचालित होंगी। यात्रियों को पहले से की गई बुकिंग पर यात्रा का लाभ मिलेगा। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया
Read more 11th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को फिलहाल स्थगित कर दिया है। IPL आयोजनों की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 16 मई को प्रस्तावित राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला अब नहीं होगा। राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए BCCI ने यह निर्णय लिया है। राजीव खन्ना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर IPL के आयोजन को रोका गया है। हमारी फ्रेंचाइजी BCCI के भविष्य के फैसले का इंतजार करेगी और उसके अनुसार ही अगली रणनीति बनाई जाएगी।"उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के अगले दो मुकाबले अब नहीं होंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फिलहाल BCCI की ओर से IPL को फिर से शुरू करने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही नई योजना जारी की जा सकती है।
Read more 9th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved