For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103576940
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: करोड़ों के जमीन सौदे में पुलिस की भूमिका, अजमेर के सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु         |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष में महिला मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया |  Ajmer Breaking News: संस्था में मनाई गई स्व. श्री सागरमल कौशिक की छठी पुण्य तिथि |  Ajmer Breaking News: महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ आज अजमेर मंडल के एकदिवसीय दौरे पर अजमेर स्टेशन पहुंचे । |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ए एवं उत्तर ब्लॉक बी द्वारा उप महापौर नीरज जैन के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग |  Ajmer Breaking News: श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण एवं वैष्णव ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन,31 जोड़े आज बंधें परिणय सूत्र में | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: डोटासरा का केंद्र पर हमला: कश्मीर पर अमेरिका की पंचायती क्यों मानी गई? मोदी सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान न्यूज़: जयपुर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर और अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि अमेरिका जैसे देश की मध्यस्थता में सीजफायर की घोषणा क्यों की गई, जबकि कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कोई तीसरा देश पंचायती नहीं कर सकता। “कांग्रेस पृष्ठभूमि के कर्मचारियों से भेदभाव” डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि बॉर्डर इलाकों में भेजे जा रहे कर्मचारियों में जानबूझकर कांग्रेस पृष्ठभूमि के लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है। वे बॉर्डर पर जाने से नहीं डरते, लेकिन यह राजनीतिक द्वेष की नीति है। डोटासरा ने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद को सीजफायर का सूत्रधार बताया और कश्मीर मुद्दे के समाधान की बात भी कही, जो हर भारतीय के लिए अपमानजनक और पीड़ादायक है। उन्होंने पूछा केंद्र सरकार को अमेरिका की पंचायती की जरूरत क्यों पड़ी? यह पूरी तरह से राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ा सवाल है। सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्यक्ष तक को नहीं बुलाया गया डोटासरा ने शनिवार को जयपुर में हुई सर्वदलीय बैठक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते नहीं बुलाया गया, यह तो समझ में आता है। लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को भी नहीं बुलाया गया, जो दिल्ली से आए थे। ये कैसी सर्वदलीय बैठक है?

Read more 12th May 2025

राजस्थान न्यूज़: 60 लाख की डकैती का खुलासा: 3 बदमाश गिरफ्तार, 44 लाख रुपए बरामद

राजस्थान न्यूज़: यपुर में 60 लाख रुपए की सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही 44 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। डकैती में शामिल अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित चंद्रशेखर ने 9 मई को मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि मार्च 2025 से अर्चना सिंह, तिलक लोहिया, सुमित और सचिन मीणा उसके मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे थे। इन लोगों ने किरायानामा अर्चना सिंह के नाम से बनवाया, धीरे-धीरे विश्वास जीतकर बड़ी रकम नगद इकट्ठी करवाई। बदमाशों ने कहा था कि वह 10 प्रतिशत कमीशन के साथ अधिक राशि आरटीजीएस के जरिए भेजेंगे, जिससे पीड़ित ने लाखों की राशि एकत्रित कर दी। 9 मई को तिलक लोहिया, सुमित, सचिन, अर्चना सिंह और एक अन्य व्यक्ति अजयदान (जो खुद को कंपनी का मैनेजर बता रहा था) पीड़ित के घर पहुंचे। उन्होंने पैसे से भरे बैग को देखा इसके बाद सुमित ने पिस्टल निकाली और पीड़ित की कनपटी पर तान दी धक्का-मुक्की कर के पीड़ित की एक महिला परिचित को कमरे में बंद किया और रुपए से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीपुरा पुलिस ने: दिल्ली में दबिश देने के लिए विशेष टीम भेजी आरोपियों के एग्रीमेंट और पहचान दस्तावेज पहले से पुलिस के पास थे सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी और मुखबिर सूचना के आधार पर सरगना तिलक लोहिया को आया नगर बस स्टैंड, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया उसके पास से ₹44 लाख रुपए नकद बरामद हुए तिलक लोहिया की सूचना पर अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, जबकि अर्चना सिंह और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

Read more 12th May 2025

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसुनवाई:जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

राजस्थान न्यूज़: जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई के दौरान कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुशासन (गुड गवर्नेंस) के हमारे मॉडल में जनसेवा सर्वोपरि है और परिवेदनाओं के निस्तारण में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन से किया सीधा संवाद, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश जनसुनवाई में मुख्यमंत्री ने व्यक्तिशः आम नागरिकों से जनसंवाद किया और हर समस्या को गंभीरता से सुनकर तत्काल संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई महज औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसेवा का प्रतिबद्ध मंच है। हमारी कोशिश है कि हर परिवादी को त्वरित न्याय मिले। लकवा पीड़ित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद जनसुनवाई के दौरान लकवा पीड़ित मुकेश सिंह राजावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे दो वर्ष से लकवा से ग्रसित हैं और उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है।इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश दिए। निर्देश: लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, सेवानिवृत्तों की पेंशन तक हो सकती है रोकी

Read more 12th May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पोस्ट में भावुक अंदाज में किया रिटायरमेंट का ऐलान

राष्ट्रीय न्यूज़: विराट कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर को कहा अलविदा 9,230 रन और 30 शतकों के साथ छोड़ रहे हैं एक सुनहरा इतिहास इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखते हुए जताया आभार रोहित शर्मा के बाद कोहली का रिटायरमेंट, टेस्ट टीम में बदलाव तय इंग्लैंड दौरे से पहले आया बड़ा झटका भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस खबर ने न सिर्फ उनके फैंस बल्कि क्रिकेट जगत को भी चौंका दिया है। कोहली ने यह ऐलान इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया, जिसमें उन्होंने इस लंबे और भावनात्मक सफर के लिए खेल, साथियों और दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया। कोहली की रिटायरमेंट की अटकलें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद और तेज हो गई थीं। बताया जा रहा था कि बीसीसीआई उन्हें मनाने की कोशिश कर रही थी और एक दिग्गज पूर्व खिलाड़ी को इसके लिए जिम्मेदारी भी दी गई थी। बावजूद इसके, विराट कोहली अपने फैसले पर अडिग रहे।  विराट कोहली का टेस्ट करियर: कुल टेस्ट मैच: 123 रन: 9,230 औसत: 46.85 शतक: 30 सबसे सफल टेस्ट कप्तान: 68 मैचों में कप्तानी, 40 में जीत स्वर्णिम दौर: 2016-2019 (43 टेस्ट में 66.79 की औसत से 4,208 रन, 16 शतक)

Read more 12th May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस: पाकिस्तान के टेरर कैंप, रडार और ठिकानों को किया तबाह

राष्ट्रीय न्यूज़: भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर रविवार को एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद, और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने मीडिया को ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस पृष्ठभूमि में हुई जब 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी। ले. जन. राजीव घई: "आतंक के ठिकानों को किया गया तबाह" लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य साफ था—आतंकवाद के साजिशकर्ताओं और उनके ठिकानों को खत्म करना। हमने सीमा पार मौजूद टेरर कैंप्स और इमारतों की पहचान की और उन पर प्रहार किया। कई ठिकानों को पहले ही खाली करा लिया गया था क्योंकि उन्हें भारतीय कार्रवाई का अंदेशा था।” 9-10 मई की रात ड्रोन से हमला, लेकिन सब नाकाम घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को हुई कार्रवाई में सीमा पार 9 ठिकानों पर हमने 100 आतंकवादी मार गिराए। इसमें कंधार हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल 3 बड़े आतंकी चेहरे भी शामिल थे। 7 मई को हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल्स से हमारे बॉर्डर स्टेट्स में स्थित सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। हमनें उन्हें हवा में ही मार गिराया। एक भी टारगेट सक्सेस नहीं होने दिया। इसके बाद हमने पाकिस्तान को जवाब देते हुए सख्त कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए। बॉर्डर और LOC पर हुई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं घई ने बताया कि 9-10 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और एयरक्राफ्ट से एयरफील्ड और महत्वपूर्ण सैन्य इंस्टॉलेशन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस और थलसेना की तैयारियों ने उनकी हर कोशिश नाकाम कर दी। एयर मार्शल भारती: "वे युद्ध चाहते थे, और हम तैयार थे" एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात के नलिया तक ड्रोन हमलों की एक श्रृंखला शुरू की। उनका उद्देश्य मिलिट्री और सिविल ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन किसी भी टारगेट को नुकसान नहीं हुआ। हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और उनके लाहौर व गुजरांवाला के सर्विलांस रडार सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।” उन्होंने कहा कि जानबूझकर सिविलियन विमानों को भी एयरस्पेस में उड़ने दिया ताकि जवाबी कार्रवाई में हम पर दोष लगाया जा सके।

Read more 11th May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! करोड़ों के जमीन सौदे में पुलिस की भूमिका, अजमेर के सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

New! विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

New! साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु        

New! जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई।

New! अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष में महिला मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया

New! संस्था में मनाई गई स्व. श्री सागरमल कौशिक की छठी पुण्य तिथि

New! महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ आज अजमेर मंडल के एकदिवसीय दौरे पर अजमेर स्टेशन पहुंचे ।

New! रामगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार,

New! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ए एवं उत्तर ब्लॉक बी द्वारा उप महापौर नीरज जैन के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग

New! श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण एवं वैष्णव ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन,31 जोड़े आज बंधें परिणय सूत्र में