जिला परिषद से जन जागरण के लिए जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला प्रमुख ने किया रवाना

82 views   |   March 2, 2021

जिला परिषद से जन जागरण के लिए जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला प्रमुख ने किया रवाना




हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं का किया निदान





जिला परिषद में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान आज जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निदान के साथ साथ राज्य सरकार की योजना अंतर्गत जनचेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरा काम पूरा दाम को लेकर राज्य सरकार विशेष अभियान चला रही है। जिसके तहत अजमेर जिले में जनचेतना और जागरूकता के लिए निकाले गए रथ को जिला प्रमुख ने ग्रामीणों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई।






सरकार द्वारा जो 210 रुपये का भुगतान मजदूरी के पेटे किया जाता है उसका पूरा काम सरकार को करके देना चाहिए इसलिए पूरा काम पूरा दाम स्लोगन को लेकर यह रथ सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए पूरे जिले भर में घूमेगा।





मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत पनेर से आए लगभग तीन चार सौ लोगों ने जिला परिषद पहुंचकर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा से गांव के वीर तेजाजी महाराज के मंदिर के रास्ते को जल्द खुलवा कर ग्रामवासियों की धार्मिक आस्थाओं में अड़ंगा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।






 पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदाराम चौधरी ने बताया कि गांव में असामाजिक तत्वों ने प्राचीन तेजाजी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को पत्थरों और कांटों से अवरुद्ध कर दिया है। जिसके चलते पिछले 4 दिनों से मंदिर में पूजा पाठ भी बंद है।




 जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने तत्काल ग्रामीणों की समस्या को सुनकर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मामले में कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आज ही रास्ता खुल जाएगा।