Post Views 321
February 26, 2021
मुडोती चारागाह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
किशनगढ़ उपखंड अधिकारी और जिला कलेक्टर को चारागाह भूमि नीलाम नहीं करने के लिए सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को मुंडोति चरागाह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मुंडोति गांव से आए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपकर गांव के चरागाह भूमि को नीलाम नहीं करने की मांग की।
गांव के प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में एकमात्र चरागाह पशुओं को चारा चराने के लिए है। कोई अन्यत्र जगह भी नहीं है। आज सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच सहित ग्रामवासी इसके विरोध में इकट्ठा हुए हैं। किशनगढ़ उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी इस चारागाह भूमि को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन चरागाह भूमि को नीलाम नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि सरकार ने मुङोति गांव में 11 प्लॉट यानी 95 से लेकर 105 तक की भूमि को नीलाम करने की सूचना जारी की है। जिसके खिलाफ सभी ग्रामवासी लामबंद हो चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2021. All rights reserved